अघोरेश्वर महाविभूति स्थल पर निःशुल्क होमियोपैथिक चिकित्सा शिविर

वाराणसी। पड़ाव स्थित अघोरेश्वर महाविभूति स्थल गंगातट के पुनीत प्रांगण में संचालित अघोरेश्वर भगवान राम योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान केंद्र पर रविवार, 12 जनवरी 2025 को एक निःशुल्क होमियोपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में आसपास के कुल 185 मरीजों को परीक्षण के बाद निःशुल्क दवाएं वितरित की गईं।

शिविर का उद्घाटन श्री सर्वेश्वरी समूह के अध्यक्ष पूज्यपाद बाबा औघड़ गुरुपद संभव राम जी ने परमपूज्य अघोरेश्वर महाप्रभु के चित्र पर माल्यार्पण और पूजन के साथ किया। इसके उपरांत उन्होंने चिकित्सकों को कलम प्रदान कर कार्यक्रम का शुभारंभ कराया।

शिविर में डॉ. अनिल कुमार सिंह, डॉ. आशीष, डॉ. विजय प्रताप, डॉ. एस.पी. पटेल और डॉ. आशुतोष विश्वकर्मा ने अपनी बहुमूल्य सेवाएं प्रदान कीं।

गौरतलब है कि 12 जनवरी 2022 को अघोरेश्वर भगवान राम योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान केंद्र का उद्घाटन संस्था के अध्यक्ष पूज्यपाद बाबा औघड़ गुरुपद संभव राम जी की गरिमामयी उपस्थिति में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय श्री योगी आदित्यनाथ जी ने किया था। तब से अब तक इस केंद्र से हजारों लोग स्वस्थ लाभ प्राप्त कर चुके हैं।

TOP

You cannot copy content of this page