वाराणसी (काशीवार्ता)। काशी कुष्ठ आश्रम हीरामन पुर सारनाथ में निःशुल्क स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन किया हुआ। कैम्प का उद्घाटन दीपक अग्रवाल ने किया। एनेमिया मुक्त भारत की राष्ट्रीय संयोजक एवं राष्ट्रीय महिला आयोग की सलाहकार सदस्य डॉ.शिप्राधर के नेतृत्व में 111 महिलाओं की निःशुल्क जांच की गई। डॉ.मनोज कुमार श्रीवास्तव ने मधुमेह एवं ह्रदय रोग, डॉ.विकास तिवारी, डॉ.अतुल सिंह सहित कई विशेषज्ञ चिकित्सक ने अपनी सेवाएं दी। इस दौरान रमेश लालवानी, रमेश श्रीवास्तव बाबा, शैलेन्द्र दूबे, भारत विकास परिषद वरुणा शाखा के अध्यक्ष प्रकाश कुमार श्रीवास्तव (गणेश जी), राहुल सिन्हा सहित अनेकों लोग मौजूद रहे। संचालन प्रकाश कुमार श्रीवास्तव व धन्यवाद ज्ञापन रमेश चन्द्र श्रीवास्तव ने किया।