रॉकलैंड न्यूरो व मदर चाइल्ड हेल्थ सेंटर में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

वाराणसी – (काशीवार्ता) -रॉकलैंड न्यूरो एंड मदर चाइल्ड हेल्थ सेंटर की 10 वी वर्षगाठ पर जन जागरूकता रैली व निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ। रैली का उ‌द्घाटन मुख्य अतिथि आयुष राज्यमंत्री डा. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ जी ने किया। हेल्थ अवेयरनेस को लेकर जन जागरूकता रैली वॉक फॉर प्रिवेंटिव हेल्थ केयर “रुद्राक्ष कन्वेंसेंशन सेंटर’ के सामने से माननीय राज्यमंत्री आयुष (स्वतंत्र प्रभार) उत्तरप्रदेश सरकार श्री दयाशंकर मिश्र “दयालु जी के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

इस अवसर पर डॉक्टर दयाशंकर मिश्र ने बताया की हर व्यक्ति के जीवन में स्वास्थ्य बहुत जरूरी हैं, उससे भी ज्यादा जरूरी इस तरह के स्वास्थ्य जन जागरुकता व निःशुल्क स्वास्थ्य कैम्प होते रहना जरूरी है।इससे पूर्व मंत्री जी का सम्मान हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर स्वेता राय एवम डॉक्टर संदीप राय ने स्मृति चिन्ह और अंग वखम देकर उन्हें सम्मानित किया। वही रॉकलैंड के बाकी सदस्यों, रोटरी क्लब वाराणसी डाउन टाउन, अनमोल सेवा समिति के सदस्यों ने भी मंत्री महोदय का सम्मान किया।निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ आयुष राज्यमंत्री माननीय डा दयाशंकर मिश्र दयालु’, डायरेक्टर सर के माता-पिता श्री शिव आश्रय राय व माता श्रीमती नगीना राय के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलित कर के किया गया। सुबह से ही जांच के लिए मरीजों की लंबी लाइन लगी रही। जिसमे पूर्वींचल और बिहार आसपास के लोगो ने इस कैम्प का हिस्सा बने। जिसमे यह सभी जांच जैसे थॉयरायड, प्रोफाइल, एचबीए 1 सी, विटामिन डी 3, आरबीएस, यूरिक एसिड, लिपिड प्रोफाइल, बीएमडी, ईईजी, ईसीजी, न्यूरोपैथिक पेन के साथ ही डाइट एंड न्यूट्रिशियन के परामर्श के साथ-साथ फिजियोथेरेपी की सुविधा भी दी गई।

TOP

You cannot copy content of this page