एनेमिया एवं कुपोषण मुक्त भारत अभियान के तहत निःशुल्क कैम्प व अनाज वितरण

वाराणसी (काशीवार्ता)। एनेमिया एवं कुपोषण मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत सोमवार को चन्दौली के आदिवासी समुदाय हेतु निःशुल्क स्वास्थ्य कैम्प एवं अनाज वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संयोजन डॉ. प्रो. मनोज कुमार श्रीवास्तव ने किया, जबकि राष्ट्रीय महिला आयोग की सलाहकार सदस्य एवं भारत विकास परिषद की राष्ट्रीय संयोजक (महिला सहभागिता) डॉ. शिप्रा धर मुख्य रूप से मौजूद रहीं। संचालन करते हुए डॉ. मनोज कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि देश की आधी आबादी रक्त अल्पता (एनेमिया) से पीड़ित है। संतुलित आहार न मिलने के कारण आदिवासी समाज में कुपोषण की गंभीर समस्या है। उन्होंने सुझाव दिया कि चना और गुड़ एनेमिया से बचाव का सरल व सस्ता उपाय है तथा समय-समय पर कृमिनाशक दवा लेना भी जरूरी है। इस अवसर पर डॉ. शिप्रा धर ने कहा कि जागरूकता ही बचाव है। महिलाओं को यथोचित आहार उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। धन्यवाद ज्ञापन प्रो.एस.के. सिंह ने किया। इस अवसर पर डॉ. प्रो. उदय सिंह, डॉ. शैलेंद्र कुमार सिंह, डॉ. सी.पी. सिंह, डॉ. अमित सिंह सहित अनेकों लोग उपस्थित रहे।

TOP

You cannot copy content of this page