रोटरी क्लब ‘शिवाय’ का चौथा पदग्रहण समरोह सम्पन्न

वाराणसी। कैंट थानाक्षेत्र के अंधरापुल स्थित एक होटल में रोटरी क्लब ‘शिवाय’ का चौथा पदग्रहण समारोह हर्सोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। पदग्रहण समारोह में नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रमोद सिंह को निवर्तमान अध्यक्ष राहुल सिंह, सचिव जयराम त्रिपाठी को निवर्तमान सचिव गौरव सिंह ने पदभार सौंपा। मुख्य अतिथि डीजीए आशुतोष अग्रवाल रहे। इस दौरान एजी मीना सिंह भी मौजूद रहीं। मुख्य अतिथि ने रोटरी क्लब वाराणसी शिवाय के द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए सामाजिक कार्यों के प्रति क्लब के निवर्तमान व नवनिर्वाचित सदस्यों को शुभकामना दी। अध्यक्ष प्रमोद सिंह ने अपने आगामी कार्यों को बताते हुए जरुरत मंद व्यक्ति को व्हीलचेयर तथा ऑक्सीजन सिलेंडर दिया। दौरान पूर्व मंडल अध्यक्ष रो.संजय अग्रवाल, रो.उत्तम अग्रवाल तथा अन्य क्लबों के अध्यक्ष और सचिव भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन रो.सरिता सिंह व रो.सुरेखा कपूर ने तथा धन्यवाद ज्ञापन रो.सर्वेश राय ने किया।

TOP

You cannot copy content of this page