बारिश का जल सीवर के रास्ते ओवरफ्लो होकर फैला
वाराणसी यूपी में अगस्त में मानसून जमकर बारिश करा रहा है। वाराणसी में सुबह से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने र को प्रदेश के 24 जिलों में बारिश शुक्रवार का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 4 दिन यानी 13 अगस्त तक प्रदेश में ऐसा ही मौसम रहेगा। यानी बारिश का दौर जारी रहेगा। विशेषज्ञों ने बताया कि मानसून की ट्रफ लाइन यानी कि लो प्रेशर एरिया सोनभद्र के चुर्क से गुजर रहा है। इसलिए अगस्त में अच्छी बारिश हो रही। आज 60 जिलों में बिजली गिरने और बादल गरजने की चेतावनी जारी की गई है। तेज बारिश के कारण लंका थाने के पास सड़क पर पेड़ गिर गया। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने ट्रैफिक को रोक दिया है। पेड़ हटाने ने का काम जारी है। बारिश का फायदा धान की खेती कर रहे किसानों को मिलेगा। एक तरफ लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है, वहीं कुछ इलाकों में पानी भी भर गया है। सुबह से हो रही बारिश में पितरकुंडा-नई सड़क मुख्य मार्ग पर 2 फीट तक पानी भर गया। मूसलाधार बारिश ने शहर की तस्वीर को बदल दिया। हर तरफ हर गली में पानी भर गया जिससे लोगों को आने-जाने में काफी समस्या होने लगी। लोगों ने नगर निगम के दावों को भी फेल बताया। उन्होंने कहा कि अभी तो हल्की बारिश में यह स्थिति है अगर कहीं तेज बारिश हुई तो शहर डूब ही जाएगा।