वन विभाग ने बस से बरामद किए प्रतिबंधित तोते के 28 बच्चे

एक लाख का जुर्माना लगाया

वाराणसी-(काशीवार्ता)-वन विभाग ने अवैध वन्य जीव तस्करी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए अंधरापुल के निकट एक डबल डेकर प्राइवेट बस से प्रतिबंधित भारतीय तोते (Indian parakeet) के 28 बच्चों को बरामद किया। बस चालक, कंडक्टर और परिचालक को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं एक लाख रुपये जुर्माना भी जमा कराया गया। झारखंड के पलामू जिले से वाराणसी आ रही इस बस की डिग्गी की तलाशी में तोते के नवजात शिशु पाए गए। बरामद शिशुओं को विभागीय अभिरक्षा में लेकर प्राथमिक चिकित्सा प्रदान की गई। जांच के दौरान बस चालक, कंडक्टर और परिचालक से पूछताछ की गई, जिसके आधार पर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों में धनंजय सिंह (पुत्र राजदेव सिंह, छतरपुर, पलामू, झारखंड), अभय सिंह उर्फ कन्हैया (पुत्र चंद्रबली सिंह, सदलपुरा, अलीनगर, चंदौली) और मोहम्मद आरिफ (पुत्र जमील अहमद, हसनपुरा, विशेश्वरगंज, वाराणसी) शामिल हैं। तीनों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। बस को वन्य जीव संरक्षण अधिनियम-1972 की धारा-51 (ब) के तहत सीज कर लिया गया और बस मालिक रविंद्र कुमार सिंह को नोटिस जारी किया गया। बस मालिक ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए वन विभाग द्वारा लगाए गए एक लाख रुपये के जुर्माने को राजकीय कोष में जमा कराया।

TOP

You cannot copy content of this page