मोहनसराय हाईवे पर बोलेरो की टक्कर से दो बाइक सवारों में से पांच घायल

राखी बांधने जा रही बहन पति संग दुर्घटनाग्रस्त

वाराणसी (काशीवार्ता)- रोहनिया के मोहनसराय बैरवन स्थित रेलवे ओवरब्रिज पर रविवार को अखरी की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार बोलेरो ने मोहन सराय की ओर जा रही दो अलग-अलग मोटरसाइकिलों को जोरदार टक्कर मार दी और फरार हो गई। इस हादसे में जंसा थाना क्षेत्र के कुरौना गांव निवासी शहजाद, इसहाक, और उनका पुत्र आदिल, तथा दूसरी बाइक पर सवार चंदौली जिले के मुगलसराय नई बाजार गोधना निवासी डॉ. राम प्रकाश गौड़ और उनकी पत्नी शकुंतला देवी सहित कुल पांच लोग घायल हो गए।

मौके पर पहुंची मोहन सराय चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार की टीम ने सभी घायलों को एंबुलेंस से बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, शकुंतला देवी अपने पति राम प्रकाश गौड़ के साथ मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के रूपापुर गांव में अपने भाई रामआसरे को राखी बांधने जा रही थीं।

TOP

You cannot copy content of this page