वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम बनने के बाद आज पहली बार काशी पहुंचे। जहां केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, सीएम योगी समेत कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, शिवराज सिंह चौहान सहित कई बड़े भाजपा नेता पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए पहले ही वाराणसी पहुंच गए थे। पीएम मोदी ने मेहंदीगंज पहुंचते ही किसानों को बढ़ी सौगात दी। पीएम मोदी ने किसान सम्मान योजना के 9.26 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसानों के खाते में 20 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि 17वीं किस्त के रूप में जारी कर दी है। वहीं पीएम गंगा आरती में जहां शामिल हुए वहीं बाबा दरबार में भी हाजिरी लगाई तो सिगरा स्टेडियम का किया निरीक्षण। आइये देखते हैं पीएम के काशी दौरे के पहले दिन का पूरा हाल तस्वीरों की जुबानी –