वाराणसी(काशीवार्ता)। श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के अति सुरक्षित माने जाने वाले यलो जोन में आज दोपहर कई राउंड गोली चलने से दहशत फैल गई। हमलावरों की फायरिंग में एक ही परिवार की महिला और बच्चे सहित तीन लोग जख्मी हुए हैं। फायरिंग कर भाग रहे बदमाशों में से एक को पड़कर लोगों ने पीटने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि उसके पास से पिस्टल बरामद हुआ है।
घटना के पीछे होटल, गेस्ट हाउस और माला-फूल की दुकानों से होने वाली अवैध कमाई को लेकर उपजा विवाद है। जानकारी के मुताबिक, मीरघाट में सपा नेता विजय यादव उर्फ बीज्जू यादव का मकान है। कहा जा रहा है, दोपहर आधा दर्जन से ज्यादा की संख्या में पहुंचे हमलावर विजय, उनके बेटे गोलू व पुन्ना को गोली मारने आए थे। फायरिंग के दौरान किशन यादव (45), किरण यादव (53) और निर्भय उर्फ सोम यादव (सात) को गोली लगी। गंगा घाट के रास्ते आए बदमाश फायरिंग कर भाग रहे थे।
लोगों ने कल्लू यादव नामक हमलावर को पड़कर जमकर पीटने के बाद दशाश्वमेध पुलिस के हवाले कर दिया। हमलावर से पुलिस पूछताछ कर रही है। समाचार लिखे जाने तक मंडलीय अस्पताल में किरण और निर्भय का इलाज चल रहा था। किशन को इलाज के लिए पुलिस किसी दूसरे अस्पताल ले गई थी। पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि फायरिंग करने वालों में पूर्व पार्षद सहित अन्य शामिल हैं।