बनारस स्टेशन: नही दिखे आग से सुरक्षा व्यवस्था के उपकरण

वाराणसी(काशीवार्ता)। कुछ दिन पहले कैंट रेलवे स्टेशन के स्टैंड में आग लगने से सैकड़ों बाइक जलकर खाक हो गई थीं। इसके बावजूद, बनारस स्टेशन की आग से सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। स्टेशन परिसर के द्वितीय प्रवेश द्वार पर खुले आसमान के नीचे दोपहिया, तीनपहिया और चारपहिया वाहनों के लिए पार्किंग बनाई गई है, लेकिन यहां आग बुझाने के किसी भी उपकरण की व्यवस्था नहीं नजर आयी।

काशीवार्ता के प्रतिनिधि ने बनारस स्टेशन के प्लेटफॉर्म का निरीक्षण किया। यहां पार्सल के पैकेट बेतरतीब ढंग से रखे हुए पाए गए। प्लेटफॉर्म नंबर एक की तरफ स्थित आरक्षण केंद्र परिसर में दोपहिया वाहनों का स्टैंड बनाया गया है, लेकिन यहां भी फायर उपकरण उपलब्ध नहीं हैं।

यह स्थिति उस वक्त और गंभीर हो जाती है जब द्वितीय प्रवेश द्वार पर बनाए गए वाहन स्टैंड पर आए दिन वाहन मालिकों और स्टैंड संचालकों के बीच अधिक पैसे वसूलने को लेकर विवाद होता रहता है लेकिन अगर आकस्मिक रूप से अगलगी की घटना हो जाये तो उन की ग़ाडियों को आग से बचाने के लिए कोई भी सुरक्षा इंतजाम नही किया गया है जब इस बारे में स्टेशन संचालक के आदमियों से बात की गई तो उन्होंने मालिक के न होने का हवाला देते हुए बात को टाल दिया। कैंट स्टेशन पर हुई घटना के बावजूद रेल प्रशासन ने बनारस स्टेशन पर आग से सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए हैं।

TOP

You cannot copy content of this page