डीडीयू अस्पताल के सर्वर रूम में लगी आग, मची अफरा तफरी

वाराणसी (काशीवार्ता)। पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय के सर्वर रूम में आज अचानक आग लग जाने से अफरा-तफरी मच गई। आनन फानन में सीएमएस डॉ.दिग्विजय सिंह ने अस्पताल के इलेट्रीशियन को सूचित कर बिजली सप्लाई को बंद कराया गया। सर्वर रूम में आग लगने से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कार्य बाधित होने के साथ ही प्रथम तल पर सीएमएस कार्यालय के साथ ही ओपीडी में अंधेरा व्याप्त हो गया। सीएमएस ने तत्काल सर्वर रूम में लगे इंटरनेट कनेक्शन के साथ ही बिजली व्यवस्था शुचारु करने हेतु इलेक्ट्रिशियन को निर्देशित किया। सर्वर रूम में आग लगने से चारों तरफ धुआं फैल गया।

TOP

You cannot copy content of this page