
वाराणसी।ककरमत्ता स्थित एक हॉट के किचन में बुधवार की शाम को आग लग गई।फायर ब्रिगेड के पहुचने से पुर्व ही होटल में लगे फायर यंत्र से कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया।
जानकारी के अनुसार ककरमत्ता फ्लाईओवर के पास ककरमत्ता की तरफ एक होटल में न्यू ईयर पार्टी की तैयारियां चल रही थी ।किचन में मेहमानों के लिए खाना बनाने का काम चल रहा था।उसी समय तंदूर में कोयला डालते वक्त आग भड़क गई।और किचन में फैलने लगी।तभी कर्मचारियों ने फायर ब्रिगेड को फोन कर दिया। फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुचती उसके पहले ही होटल में लगे फायर यंत्र से आग पर काबू पा लिया गया।
होटल के मैनेजर विकास अग्रवाल ने बताया कि आग से कोई नुकसान नही हुवा है।लेकिन थोड़ी देर के लिए अफरातफरी का माहौल हो गया था।सूचना पाकर मौके पर मंडुवाडीह पुलिस पहुचकर जांच पड़ताल किया।
