
लखनऊ: फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा को गोमतीनगर विस्तार पुलिस ने वाराणसी के अस्सी घाट से सकुशल बरामद किया है। सनोज मिश्रा ने पूछताछ में खुलासा किया कि वे बंगाल पुलिस से बचने के लिए अपने दोनों मोबाइल फोन बंद कर छिप गए थे।
इंस्पेक्टर सुधीर अवस्थी ने बताया कि सनोज को उनकी पत्नी श्रुति मिश्रा के सुपुर्द कर दिया गया है। रायबरेली के रहने वाले सनोज मौजूदा समय में लखनऊ के गोमतीनगर विस्तार के सेक्टर छह सुलभ आवास में रह रहे हैं। जांच में पता चला कि सनोज ने हाल ही में “द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल” नामक एक फिल्म बनाई थी, जिसके कारण कोलकाता पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए नोटिस भेजा था।
14 अगस्त को सनोज अपने भतीजे के साथ एयरपोर्ट के लिए निकले और गुवाहाटी होते हुए कोलकाता पहुंचे। 15 अगस्त को उनका फोन बंद हो गया और वे लापता हो गए। उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी के डर से उन्होंने अपना मोबाइल बंद कर फेंक दिया था।
बुधवार को पुलिस ने सर्विलांस और अन्य माध्यमों से पता लगाया कि सनोज वाराणसी के अस्सी घाट पर हैं। इसके बाद पुलिस की एक टीम ने वहां पहुंचकर उन्हें बरामद किया। बृहस्पतिवार को पुलिस ने उनकी पत्नी को सूचित किया और फिर उनकी मुलाकात सनोज मिश्रा से कराई।
