ऑस्ट्रेलिया से लौटी महिला क्रिकेटर शिप्रा व कोच हुए सम्मानित

वाराणसी (काशीवार्ता)। स्पोर्ट्स टैलेंट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन फार फीजिकली चैलेन्जड के अध्यक्ष मनोज कुमार श्रीवास्तव ने अंतर्राष्ट्रीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी व स्पोर्ट्स टैलेंट क्रिकेट अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही शिप्रा गिरी व उनके कोच अजय सिंह यादव को अंग वस्त्रम पहनाकर बैट बाॅल देकर सम्मानित किया। शिप्रा को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित करते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग की सलाहकार सदस्य डॉ.शिप्राधर द्वारा पहड़िया स्थित काशी मेडिकेयर पर आयोजित सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि प्रो.मनोज कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि काशी ही नही पूरे प्रदेश के साथ ही देश को भी शिप्रा के प्रदर्शन पर गर्व है। कहा कि निरंतर क्रिकेट के मैदान पर बेहतर प्रदर्शन करते हुए देश का नाम रोशन करने वाली शिप्रा गिरी को दिल्ली कैपिटल द्वारा आयोजित वूमेंस प्रीमियर लीग के कैंप में बुलाया गया है। शिप्रा की उत्कृष्ट उपलब्धियां के लिए डॉ.अतुल कुमार, स्पोर्ट्स टैलेंट क्रिकेट अकादमी के संरक्षक महेंद्र कुमार सिंह, निदेशक राहुल निषाद, कोषाध्यक्ष रेखा ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी। सम्मान समारोह का संचालन क्रिकेट कोच अजय सिंह यादव ने व आभार डॉ.शिप्राधर ने व्यक्त किया। इस दौरान सीए जमुना शुक्ला, पल्लवी कांत, डॉ रितु गर्ग, डॉ.पंकज सिंह, शशि शेखर पटेल, रामदुलार गिरी, सिमरन गिरी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

TOP

You cannot copy content of this page