आर्थिक तंगी से टूटे पिता-पुत्री ने खाया जहर, पिता की मौत, बेटी की हालत नाजुक

वाराणसी। लंका थाना क्षेत्र के महेश नगर कॉलोनी में सोमवार देर रात एक दर्दनाक घटना सामने आई। आर्थिक तंगी और लंबे समय से चले आ रहे मानसिक तनाव से परेशान एक बुजुर्ग पिता और उनकी पुत्री ने कथित रूप से जहरीला पदार्थ खा लिया। इस घटना में 75 वर्षीय पिता की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि 40 वर्षीय बेटी की हालत गंभीर बनी हुई है।

जानकारी के अनुसार महेश नगर कॉलोनी निवासी बृजेश तिवारी (75) अपनी बेटी लता तिवारी (40) के साथ रहते थे। सोमवार रात दोनों ने घर के भीतर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। काफी देर तक घर से कोई हलचल न होने पर पास में रहने वाले भतीजे को शक हुआ। जब वह घर पहुंचा तो दोनों अचेत अवस्था में मिले, जिसके बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई।

सूचना मिलते ही नगवा चौकी प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। दोनों को बालाजी नगर स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बृजेश तिवारी को मृत घोषित कर दिया। लता तिवारी का इलाज डॉक्टरों की निगरानी में जारी है और उनकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है।

घटना की सूचना पर एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार भी मौके पर पहुंचे। प्रारंभिक जांच में परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर सामने आई है। पुलिस के अनुसार लंबे समय से आर्थिक परेशानियों के चलते दोनों मानसिक तनाव में थे, इसी वजह से यह कदम उठाए जाने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है।

एसीपी ने बताया कि बृजेश तिवारी का एक पुत्र भी है, जो घटना के समय घर पर मौजूद नहीं था। उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने मौके से साक्ष्य एकत्र कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद पूरे इलाके में शोक का माहौल है।

TOP

You cannot copy content of this page