ब्लास्टिंग के पत्थर से किसान घायल

अहरौरा मिर्जापुर। ग्राम सभा धुरिया क्षेत्र के खदान में ब्लास्टिंग के दौरान पत्थर का बड़ा सा टुकड़ा शुक्रवार को दिन में खेत में काम कर रहे किसान लल्लन प्रसाद बिंद 55 वर्ष पुत्र स्वर्गीय सरजू प्रसाद बिंद निवासी धुरिया के पैर पर आ गिरा जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए । परिजनों ने उपचार हेतु लल्लन प्रसाद को अहरौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आए।जहां प्राथमिक उपचार के बाद अच्छे उपचार हेतु वाराणसी के ट्रामा सेंटर को रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना परिजनों ने लिखित रुप से अहरौरा थाने में दे दी है।वही ग्रामीणों ने खदान मालिकों पर आरोप लगाया है कि ब्लास्टिंग तय समय के बाद भी की जाती है।

TOP

You cannot copy content of this page