यूपी रोडवेज की AC और जनरथ बसों का किराया घटा

उत्तर प्रदेश सरकार ने रोडवेज की एसी और जनरथ बस सेवाओं का किराया घटाने का निर्णय लिया है। यह नया नियम 25 दिसंबर से लागू होगा, जो पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती के अवसर पर लागू किया गया है।

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने जानकारी दी कि जनरथ बसों का किराया अब 1.63 रुपये प्रति किलोमीटर प्रति यात्री से घटाकर 1.45 रुपये प्रति किलोमीटर प्रति यात्री कर दिया गया है। वहीं, 2.2 जनरथ बस सेवा का किराया 1.93 रुपये प्रति किलोमीटर की जगह 1.60 रुपये प्रति किलोमीटर प्रति यात्री तय किया गया है।

यह फैसला यात्रियों को किफायती और बेहतर सेवा प्रदान करने के उद्देश्य से लिया गया है। इससे प्रदेश में यात्रा करने वाले लाखों यात्रियों को राहत मिलेगी।

TOP

You cannot copy content of this page