
मिर्जामुराद। क्षेत्र के रूपापुर (मिर्जामुराद) स्थित वाराणसी-प्रयागराज हाईवे के किनारे स्थित विधान बसेरा ढाबा के एक कमरे में बुधवार की शाम मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के मेंहदीगंज गांव निवासी 22 वर्षीया एमएससी प्रथम वर्ष की छात्रा अलका बिन्द का गला रेत कर हत्या किया हूं शव मिला।घटना की सूचना मिलते ही डीसीपी गोमती जोन आकाश पटेल, एडीसीपी वैभव बांगर, एसीपी राजातालाब अजय श्रीवास्तव फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंच जांच पड़ताल में जुट गए।एडीसीपी वैभव बांगर ने बताया कि पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दी है।


जानकारी के अनुसार मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के मेंहदीगंज गांव निवासी चंद्रशेखर बिन्द की पुत्री अलका बिन्द बुधवार की घर से खोचवा (मिर्जामुराद) गांव स्थित बसमत्ती देवी संगठा प्रसाद महिला डिग्री कॉलेज में पेपर देने के लिए निकली और कॉलेज से 200 मीटर पहले विधान बसेरा ढाबा के कमरे में 9 बजकर 23 मिनट पर कैमरे में जाते दिखाई दी है वही युवती के जाने से पहले 9 बजकर 08 मिनट पर एक युवक कमरे में पहुंचा है।परिजन जब युवती की मोबाइल पर फोन किये दोपहर में तो मोबाइल बंद आया उसके बाद परिजन कालेज पहुंचे तो परिजनों को जानकारी हुई कि कॉलेज बंद है और युवती का पेपर भी नही था।करीब चार बजे परिजन मिर्जामुराद थाने पहुंच युवती के गायब होने की सूचना मिर्जामुराद पुलिस को दिये।सूचना के बाद पुलिस युवती के तलाश में जुटी थी कि सूचना मिला कि विधान बसेरा ढाबा में एक युवती का शव पड़ा मिला है।थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पांडेय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और शव देखे तो युवती का निकला।थोड़ी देर में ढाबे के बाहर सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।मौके पर डॉग स्क्वायड व फिंगरप्रिंट टीम जांच पड़ताल की डॉग स्क्वायड घटना स्थल से 400 मीटर पहले रूपापुर चौराहे के पास आकर रुक गया।घटना की सूचना पर राजातालाब, जंसा व कपसेठी के साथ भारी संख्या में पीएसी के जवान मौके पर पहुंच गए।पुलिस युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दी।वही ढाबा पर काम करने वाले कुछ कर्मचारियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।पुलिस आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक कर रही है
*विधान बसेरा ढाबा मालिक समेत अन्य पर हत्या का मुकदमा
मिर्जामुराद। रूपापुर (मिर्जामुराद) स्थित विधान बसेरा ढाबा के पीछे कमरे में बुधवार की शाम गला रेत के हत्या कर मेंहदीगंज गांव निवासी 22 वर्षीया एमएससी की छात्रा अलका बिन्द शव बिस्तर पर कंबल में लपेटा पड़ा हुआ था।घटना की सूचना पर डीसीपी गोमती जोन आकाश पटेल समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच परिजनों को समझा-बुझाकर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।मृतका के शव का देर रात पोस्टमार्टम हुआ पुलिस शव परिजनों को सुपुर्द कर दी।परिजन शव घर लेकर आये पुलिस से मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे।मिर्जामुराद पुलिस ने भोर में मृतका के पिता चंद्रशेखर बिन्द के तहरीर पर विधान बसेरा ढाबा के मालिक प्रगट नारायण सिंह, ढाबा मैनेजर व अन्य के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया।आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजन करीब तीन घण्टे से शव घर पर रखे थे तीन घण्टे बाद शव मेहदीगंज हाइवे पर लाकर सड़क पर रख सड़क जाम कर आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग कर रहे है।मौके पर पहुंचे अपर पुलिस आयुक्त, कानून व्यवस्था एवं मुख्यालय शिवहरी मीणा के काफी समझाने बुझाने के बाद 3 घण्टे बाद परिजन शव हाइवे से हटाकर दाह-संस्कार हेतु ले गए।इस दौरान काफी संख्या में कई थानों की फोर्स मौजूद रही।