वाराणसी में चला व्यापक वाहन चेकिंग अभियान

वाराणसी(काशीवार्ता)।वाराणसी कमिश्नरेट के अपर पुलिस उपायुक्त (वरुणा) सरवणन टी. ने कानून-व्यवस्था सुदृढ़ करने के उद्देश्य से रविवार को सुबह वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया। इस अभियान का आयोजन बौलिया तिराहा और शिवपुर पुरानी चुंगी क्षेत्र में किया गया, जिसमें काली फिल्म लगी हुई चार पहिया वाहनों, बिना नंबर प्लेट की गाड़ियों और बाइक पर तीन सवारियों वाले वाहनों को विशेष रूप से जांच के दायरे में लिया गया।

यह अभियान सुबह 8 बजे से पूरे शहर में शुरु हो गया, जिसमें कानून का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर सख्ती से कार्रवाई की जा रही है।

एडीसीपी सरवणन टी. के साथ ही एसीपी संजीव शर्मा और लहरतारा चौकी प्रभारी पवन कुमार भी इस अभियान में लहरतारा पर चेकिंग अभियान चला रहे , चेकिंग के दौरान ऐसी बाइकों को, जिन पर तीन सवारी बैठी हुई पाई गईं, उन्हें सीज किया जा रहा है, जबकि बिना नंबर प्लेट और काली फिल्म लगी गाड़ियों पर चालान काटा जा रहा है।

अभियान का उद्देश्य यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करना और सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देना है। इस अभियान में पुलिस टीम को सड़कों पर तैनात किया गया है, जो हर वाहन की बारीकी से जांच कर रही है। पुलिस द्वारा उठाए गए इस कदम का सकारात्मक प्रभाव देखने को मिल रहा है, और आम जनता में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता भी बढ़ रही है।

वाराणसी पुलिस की यह कार्रवाई सड़क दुर्घटनाओं को कम करने और यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने में सहायक सिद्ध हो रही है।

TOP

You cannot copy content of this page