नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्वा मेट्रो लाइन का विस्तार

उत्तर प्रदेश में विकास को गति देने के लिए योगी सरकार ने कई अहम फैसले लिए हैं। शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई मंत्री परिषद की बैठक में नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्वा लाइन मेट्रो के विस्तार सहित अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं को मंजूरी दी गई।

एक्वा मेट्रो लाइन का विस्तार

नोएडा सेक्टर 51 से ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क-20 तक 17.435 किमी लंबी एक्वा लाइन मेट्रो परियोजना को स्वीकृति दी गई। इस परियोजना की कुल लागत 788 करोड़ रुपये होगी, जिसमें से केंद्र और राज्य सरकार प्रत्येक 394 करोड़ रुपये योगदान देंगे। राज्य का 40% खर्च नोएडा और 60% ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण वहन करेगा। यह परियोजना क्षेत्र में यातायात को सुगम बनाएगी।

कानपुर विकास प्राधिकरण में शामिल होंगे 80 गांव

कानपुर विकास प्राधिकरण की सीमा में 80 गांव जोड़े जाएंगे। इस कदम से कानपुर नगर के विकास को बढ़ावा मिलेगा। इसके साथ ही प्रदेश के अन्य 9 विकास प्राधिकरणों के विस्तारीकरण के लिए 4164 करोड़ रुपये का सीड कैपिटल स्वीकृत किया गया।

चित्रकूट सौर ऊर्जा परियोजना को मंजूरी

बुंदेलखंड में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए चित्रकूट में निर्माणाधीन 800 मेगावॉट सौर परियोजना के सबस्टेशन और ट्रांसमिशन लाइन के लिए 620 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई। परियोजना को केंद्र और राज्य सरकार के साथ जर्मनी की संस्था केएफडब्ल्यू के सहयोग से पूरा किया जाएगा।

यूपी में गारंटी रिडम्प्शन फंड बनेगा

राज्य सरकार ने 1,63,399 करोड़ रुपये की गारंटी के साथ गारंटी रिडम्प्शन फंड स्थापित करने का निर्णय लिया है। इसमें हर साल 1,634 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान किया जाएगा। यह फंड विभागीय डिफॉल्ट की स्थिति में उपयोग होगा।

एक्स्ट्रा न्यूट्रल अल्कोहल पर वैट लागू

एक्स्ट्रा न्यूट्रल अल्कोहल को जीएसटी से हटाकर वैट के दायरे में लाया गया है। इससे राज्य सरकार को 100% राजस्व प्राप्त होगा, जिससे राजस्व में वृद्धि होगी।

इन निर्णयों से उत्तर प्रदेश में आधारभूत संरचना और आर्थिक विकास को गति मिलेगी।

TOP

You cannot copy content of this page