पूर्व पत्नी पर 3 करोड़ मांगने का आरोप

माइक्रोटेक कॉलेज के निदेशक ने कहा, फर्जी मुकदमों में फंसाकर ऐंठना चाहती है धन

वाराणसी (काशीवार्ता)। शहर के नामी गिरामी शिक्षण संस्थानो में शुमार माइक्रोटेक कॉलेज ऑफ मैनेजमेन्ट एण्ड टेक्नोलॉजी के अधिशासी निदेशक डॉ. पंकज राजहंस की पूर्व पत्नी रजनी मिश्रा उर्फ रजनी राजहंस व अधिवक्ता बृजेश दीक्षित द्वारा उनसे 3 करोड़ रुपये, एक फ्लैट व एक फॉरचूनर गाड़ी की मांग की जा रही है। ऐसा न करने पर फर्जी मुकदमों में फंसाये जाने व जान से मारने की धमकी दी जा रही है। उक्त बातें माइक्रोटेक कॉलेज के अधिशासी निदेशक पंकज राजहंस ने मलदहिया स्थित कॉलेज परिसर में आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान कही।

उन्होंने बताया रजनी व अधिवक्ता बृजेश दीक्षित ने ससुराल पक्ष के लोगों के साथ मिलकर मुझे फर्जी मुकदमों में फंसाने की कोशिश की और अब भी कर रहे हैं। 2 जुलाई को मारपीट की घटना भी हो चुकी है। लंबे समय से किडनी की बीमारी से ग्रसित राजहंस ने बताया मेरे भाई नीरज राजहंस व पैरोकार मुकेश कुमार को जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं। अधिवक्ता बृजेश दीक्षित व रजनी द्वारा बलात्कार व धारा 307 के अन्तर्गत मेरे व मेरे छोटे भाई के ऊपर मुकदमा दर्ज कराया गया है। हालांकि, धारा-376 स्पेशल जज पास्को के न्यायालय द्वारा खारिज कर दिया गया है व धारा 307 का मुकदमा विवेचना के बाद फर्जी पाया गया। बावजूद मेरे ऊपर सिगरा थाने में फर्जी लूट का मुकदमा दर्ज कराया गया।

बहरहाल, विवेचना में ये मामला भी फर्जी पाया गया। कुल मिलाकर इनके द्वारा मेरा और मेरे परिजनों को मानसिक एवं शारीरिक रूप से प्रताडित किया जा रहा है, जिससे मैं तंग आ चुका हूं।

TOP

You cannot copy content of this page