बुलडोजर पर हर हाथ फिट नहीं हो सकता: दिल और दिमाग दोनों चाहिए – सीएम योगी आदित्यनाथ

लखनऊ, 4 सितंबर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा चयनित 1334 अवर अभियंता, संगणक और फोरमैन को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। इस अवसर पर उन्होंने बिना नाम लिए राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने विपक्षी नेताओं को लताड़ते हुए कहा कि बुलडोजर चलाने के लिए केवल ताकत ही नहीं, बल्कि दिल और दिमाग दोनों की आवश्यकता होती है। योगी ने कहा कि बुलडोजर जैसी क्षमता और दृढ़ संकल्प रखने वाले ही इसे चला सकते हैं, और जिन्होंने प्रदेश को दंगों की आग में झोंका था, वे इसके सामने टिक नहीं पाएंगे।

सीएम योगी ने प्रदेश के युवाओं को विश्वास दिलाया कि योग्यता और क्षमता के आधार पर उनकी चयन प्रक्रिया निष्पक्ष और पारदर्शी होगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि कोई भी बैरियर उनके चयन में बाधा नहीं बनेगा, और भ्रष्टाचार फैलाने वालों की संपत्तियां कुर्क कर गरीबों में वितरित की जाएंगी। योगी ने कहा कि 2017 के पहले जो लोग प्रदेश में भ्रष्टाचार फैला रहे थे, वे आज भी सपने देख रहे हैं, लेकिन अब प्रदेश में पारदर्शी और निष्पक्ष नियुक्ति प्रक्रिया के तहत युवाओं को मौका मिल रहा है।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले साढ़े सात साल में 6.5 लाख से अधिक सरकारी नियुक्तियां की गई हैं और इससे प्रदेश की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही है। उन्होंने विश्वास जताया कि अगर इसी निष्ठा और ईमानदारी से काम होता रहा, तो अगले तीन-चार वर्षों में उत्तर प्रदेश देश की नंबर एक अर्थव्यवस्था बन जाएगा। सीएम योगी ने कहा कि पहले प्रदेश में विकास के लिए राजस्व की कमी थी, लेकिन आज यह एक रेवेन्यू सरप्लस स्टेट बन गया है, जहां हर हाथ को काम मिलेगा और हर चेहरे पर खुशहाली होगी। उन्होंने प्रदेश के विकास और रोजगार सृजन के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया और युवाओं से अपने कार्य में निष्ठा और ईमानदारी बरतने की अपील की।

TOP

You cannot copy content of this page