FIR के तीन दिन बाद भी Police के हाथ खाली: नहीं पकड़े गए खाद्य सुरक्षा अधिकारी का बैग चुराने वाले, जान रहे हैं कैसे चोरी हुई थी?

वाराणसी(काशीवार्ता)। खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रशासन सुप्रिया सिंह के निजी कार के अंदर से हुए बैग चोरी के मामले में Rajatalab Police ने चोरी व धोखाधड़ी का मुकदमा कायम किया है। तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस की पकड़ से चोर दूर है।

दरअसल, 6 जून की शाम करीब 4.40 बजे खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रशासन सुप्रिया सिंह बैरवन से रानी बाजार खाद्य प्रतिष्ठानों के निरीक्षण के लिए निजी कार से निकली थीं। वह राजातालाब ओवरब्रिज के समीप पहुंची। उनके गाड़ी का टायर पंचर हो गया।

फ्लाईओवर के नीचे टायर बदलते वक्त दो महिलाएं, चार बच्चे व एक पुरुष आये। पेन बेचते हुये अपनी बातों में उलझाये। पुरुष द्वारा कहा गया कि जमीन पर आपका पैसा गिरा है, उठा लीजिए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी का ध्यान हटाकर उनके वाहन से बैग चोरी कर लिया गया। बैग में सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय द्वारा निर्गत कोड स्लिप नमूनों के वाद से सम्बन्धित पत्रावलियां, सील, मुहर, विभाग द्वारा जारी पहचान पत्र, नमूनों के पार्सल से सम्बन्धित डाक रसीद और वॉलेट जिसमें लगभग दस हजार रुपये व आधार कार्ड रखा हुआ था।

जानिए ACP क्या बोले

सुप्रिया सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी राजातालाब पुलिस को लिखित दी गई। पुलिस ने चोरी व धोखाधड़ी का मुकदमा तो दर्ज कर लिया लेकिन अभी तक चोरी गया बैग बरामद करने के साथ चोरी करने वालों तक पुलिस नहीं पहुंच सकी। सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि जल्द ही बैग बरामद करने के साथ चोरों को पकड़ लिया जायेगा।

TOP

You cannot copy content of this page