सोकपिट मर गिरा पड़वा
वाराणसी। पीएम के संसदीय क्षेत्र में लापरवाही किस हद तक की जा रही है उसका जीता जागता उदाहरण आराजी लाइन विकास खंड के ग्राम पंचायत भिखारीपुर में देखने को मिला। जहां मासूम व नौनिहालों की जिंदगी से भी खिलवाड़ किया जा रहा।दरअसल, भिखारीपुर में विगत तीन माह पूर्व वेदांता ग्रुप द्वारा नंद घर बनाया गया। इसे पठन-पाठन के लिए हैंडओवर भी कर दिया गया।अब यहां गांव के नौनिहाल पढ़ने आते हैं। लेकिन इसी नंदघर के समीप रोजगार सेवक कैलाश यादव द्वारा सोकपिट (सोख्ता) बनवाने के लिए खुदाई करा कर छोड़ दिया गया है। जिसमें पानी भर जाने के कारण कार्य रुक गया। पानी सूख जाने पर भी कार्य शुरू न हो सका। काशीवार्ता ने इस बाबत खबर भी प्रकाशित की। सोकपिट में गिरने से छोटे बच्चों की जान जा सकती है। इसी बीच आज सुबह इसमें एक पड़वा गिर गया, जिससे गांव के लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया। ग्रामवासियों ने किसी तरह उसे बाहर निकला।