
पुलिस आयुक्त द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त काशी जोन व अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी व सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज व प्रभारी निरीक्षक सिगरा के कुशल नेतृत्व में थाना सिगरा पुलिस द्वारा मु0अ0स0 0197/2025 धारा 331(4),305(ए),317(2) बी0एन0एस0 थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी से सम्बन्धित अभियुक्त निहाल अली पुत्र स्व० मोहम्मद इकराम अली निवासी म0नं0 304 पुरानी बाजार, ज्ञानपुर थाना कोतवाली ज्ञानपुर जनपद भदोही उम्र करीब 23 वर्ष को अभियुक्त के घर से थाना क्षेत्र कोतवाली ज्ञानपुर जनपद भदोही से दिनांक 05/06/2025 को गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना सिगरा पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। शाम को इस आशय कि सूचना प्राप्त हुई कि दिनांक 02/06/2025 को मेरे कार्यशाला इथर सर्विस सेन्टर रथयात्रा से मेरे तीन ग्राहकों की गाडियाँ चोरी कर ली गई है हमारे संस्थान के प्रागंण में लगे सी०सी०टी०वी० कैमरे के नजर में प्रत्यक्ष रूप से दिखाई पड़ रहा है की एक व्यक्ति ताला तोडकर कार्यशाला में प्रवेश करता है और तीन गाडियाँ निकाल कर ले जाता है। जिसके सम्बन्ध में थाना सिगरा पर मुकदमा दर्ज किया गया था।
अभियुक्त निहाल अली पुत्र स्व० मोहम्मद इकराम अली निवासी म0नं0 304 पुरानी बाजार, ज्ञानपुर थाना कोतवाली ज्ञानपुर जनपद भदोही पूछने पर जुर्म स्वीकार करते हुए बता रहा है कि अभी कुछ दिन पहले ही मैने अपनी ई०वी० गाडी सर्विस के लिए दिया था सर्विस सेन्टर वाले मेरी गाड़ी नहीं दे रहे थे मुझे बहुद परेशान किये तब मैने दिनाक 02/06/2025 को उक्त सर्विस सेन्टर से क्रमशः वाहन संख्या 1. उप 65 एफएफ 1988, 2. उप 65 एफसी 6931, 3. उप 65 एफएच 9233, 03 इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों को इथर सर्विस सेन्टर रथयात्रा का ताला तोड़कर एक एक करके चोरी करके सर्विस सेन्टर के बाहर किया और उपरोक्त तीनों वाहनों को पास से ही एक टैम्पू बुक करके अपने घर ले गया था।