
घनश्याम डिस्पोजल पर तीसरी बार प्रवर्तन टीम का छापा, कमरे की नीचे गुप्त तरीके से बनाया था तहखाना
लोहता: थाना क्षेत्र के केराकतपुर मायापुरी कालोनी में आज सोमवार दोपहर एक बजे प्रवर्तन टीम ने छापा मारकर भारी मात्रा में प्रतिबंधित प्लास्टिक बरामद किया है। पहले तो परिवार के लोग प्रवर्तन टीम को घर में घुसने से काफी देर तक टाल मटोल करके बाते करने लगे, जिसपर प्रवर्तन टीम ने कड़ी मशक्कत करके गेट खुलवाकर महिला पुलिस कर्मी के साथ अन्दर घुस गए। पुलिस घर में घुसते ही सब घबरा उठे। वहीं प्रवर्तन टीम ने बारी बारी से सभी कमरों को घंटों छापेमारी के दौरान घर के कमरे में लगा बेड की नीचे तहखाने में छह लाख का प्रतिबंधित प्लास्टिक बरामद किया है।


वहीं प्रतिबंधित प्लास्टिक को बरामद करने के दौरान घनश्याम गुप्ता के परिजन और टीम से झड़प भी हो गई। प्रवर्तन टीम ने तहखाने से प्लास्टिक को अपने कब्जे में लेकर नगर निगम कार्यवाही के लिए साथ ले गई। और घनश्याम डिस्पोजल पर घनश्याम गुप्ता पर तीस हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया। प्रवर्तन टीम के प्रवर्तन अधिकारी संदीप शर्मा के अनुसार, सूचना मिली थी कि मायापुरी कालोनी में घनश्याम गुप्ता के घर पर काफी संख्या में सिंगल यूज प्रतिबंधित प्लास्टिक गुप्त तरीके से कमरे में रखा गया है।