वाराणसी। मंडुवाडीह चौराहे पर रविवार की सुबह लोक निर्माण विभाग की टीम जेसीबी के साथ पहुची। मंडुवाडीह चौराहे के पश्चिम में स्थित दरगाह के पास और चौराहे पर मौजूद अतिक्रमित दुकानों को गिराया गया। कार्रवाई के समय भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई।
अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान अतिक्रमणकारियों और लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों के बीच झड़प की स्थिति पैदा हो गई। मौके पर मौजूद पुलिस बल ने स्थिति को संभाला और माहौल को शांत कराया।
कार्रवाई में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों और कर्मचारी शामिल रहे।
अतिक्रमण हटाने के दौरान मंडुवाडीह थाने के कार्यवाहक प्रभारी राहुल सिंह और लहरतारा चौकी प्रभारी पवन यादव ने टीम का नेतृत्व किया। उनके साथ अन्य पुलिसकर्मी भी सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।
इस प्रकार की कार्रवाई से प्रभावित दुकानदारों और अतिक्रमणकारियों में नाराजगी देखी गई।लेकिन प्रशासन ने इसे जनता और सड़क व्यवस्था के लिए आवश्यक कदम बताया।
स्थानीय लोगो ने बताया कि जिनको मुवावजा मिल चुका है उसका अतिक्रमित व चिन्हित को तोड़ा गया है।