पुलिस आयुक्त के निर्देश पर सड़क हुई अतिक्रमण मुक्त


वाराणसी। पुलिस आयुक्त के निर्देश पर सहायक पुलिस आयुक्त व प्रभारी निरीक्षक चौक के नेतृत्व में वुधवार को चौक थानाक्षेत्र के दालमंडी रोड पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान सड़क किनारे दुकानों द्वारा किए गए अवैध कब्जों को हटाया गया। पुलिस आयुक्त के आदेश पर शहर के मुख्य बाजारों और सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करने का अभियान चल रहा है। दालमंडी रोड पर बढ़ते यातायात दबाव और अवैध कब्जों के कारण राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने कार्रवाई की।
अभियान के दौरान कुछ दुकानदारों ने विरोध किया, लेकिन प्रशासन की सख्ती के आगे उनकी एक न चली।
पुलिस ने नियमित अभियान का दिलाया भरोसा
सहायक पुलिस आयुक्त ने कहा कि यह अभियान सिर्फ शुरुआत है। आगे नियमित रूप से ऐसी कार्रवाई की जाएगी ताकि सड़कों को अतिक्रमण मुक्त और शहर को सुव्यवस्थित बनाया जा सके।स्थानीय लोगों ने प्रशासन की इस पहल की सराहना की।