रिमांड लेने जा रही पुलिस का पिस्टल छीनकर भागे 2 रेपिस्टों से हुई मुठभेड़, दोनों के पैर में लगी गोली

चंदौली(काशीवार्ता)। जनपद के नौगढ़ क्षेत्र में एक किशोरी से हुई गैंगरेप के मामले में गिरफ्तार 2 आरोपियों का रिमांड लेने के लिए जा रही पुलिस वाहन।दिलबगरा पहाड़ी के पास पंचर हो जाने पर एक एसआई की पिस्टल छीनकर पुलिस कर्मियों पर फायर करते हुए भाग रहे दोनों आरोपियों पर पुलिस द्वारा किये गये जबाबी एनकाउंटर में पैर में गोली लग जाने से दोनों घायल हो गये जिसके बाद पुलिस ने दोनों को पुनः हिरासत में ले लिया और पिस्टल बरामद कर दोनों को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।


विदित हो कि नौगढ़ थानक्षेत्र अंतर्गत गहिला बाबा क्षेत्र में 8 अगस्त को रॉबर्ट्सगंज निवासिनी एक नाबालिग छात्रा से उस वक्त गैंगरेप की घटना हुई थी जब वह अपने दोस्त संग पिकनिक मनाने आई थी। परिजनों ने 9 अगस्त को नौगढ़ थाने पहुंचकर मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके बाद पुलिस ने जयमोहनी पास्ता के रहने वाले दो आरोपियों क्रमशः अभिषेक यादव और सुनील यादव को गिरफ्तार कर लिया था। वही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में पुलिस जुटी थी। नौगढ़ पुलिस दोनों आरोपियों को रविवार दोपहर रिमांड लेने के लिए कोर्ट ले जा रही थी। इसी बीच नौगढ़ चकिया मार्ग स्थित दिलबगरा पहाड़ी के पास नौगढ़ पुलिस की वाहन पंचर हो गई। मौका देखकर दोनों आरोपियों ने एसआई अवधेश सिंह की सरकारी पिस्टल छीन ली और पुलिसकर्मियों को लक्ष्य कर फायर करते हुये भागने लगे। जिसकी सूचना आरटी सेट व कंट्रोल रूम को मिलते ही हड़कम्प मच गया। नौगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक कृपेन्द्र प्रताप सिंह व चकिया कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार प्रजापति ने पुलिस की कई टीम के साथ घेरेबंदी कर जब उक्त दोनों आरोपियों को सरेंडर करने को कहा तो दोनों ने सरेंडर करने की बजाय पुलिस पर ही फायरिंग की। जबाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली पैर में लगने से दोनों घायल होकर गिर गये। जिसके बाद पुलिस ने दोनों को पुनः हिरासत में ले लिया और पिस्टल बरामद कर दोनों को ईलाज के लिए सीएचसी नौगढ़ में भर्ती कराया गया है।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक आदित्य लाग्हे ने बताया कि दोनों बदमाशों को रिमांड लेने कोर्ट जाने के दौरान गाड़ी पंचर होने पर मौके का फायदा उठाकर पुलिसकर्मी का पिस्टल छीन कर जंगल की तरफ भाग रहे दोनों बदमाशों से एनकाउंटर के दौरान दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है। नौगढ़ सीएचसी में भर्ती कराया गया है। दोनों की हालत खतरे से बाहर है। स्वस्थ होने के बाद कोर्ट के समक्ष दोनों को पेश किया जाएगा।

TOP

You cannot copy content of this page