काशीवार्ता न्यूज़।मेरठ में धागा कारोबारी के घर 50 लाख की डकैती के 3 आरोपी रविवार रात पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिए गए। इनमें एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया है। 21 अगस्त को लोहिया नगर के जाकिर कॉलोनी के उमर गार्डन में सपा विधायक रफीक अंसारी के रिश्तेदार धागा कारोबारी शादाब अहमद के घर डकैती हुई थी।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि डकैती का मास्टरमाइंड कारोबारी के यहां माल ढोने वाला ई-रिक्शा चालक जकी अहमद है। उसने माल ढोने के दौरान मकान और दुकान की रेकी की थी। इसके बाद उसने अपने 7 और साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था।
आरोपी मजहर को लेकर माल बरामद करने गई पुलिस
एसपी सिटी ने बताया कि सर्विलांस टीम, SOG, और पुलिस टीम लगातार वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की तलाश में थी। रविवार देर रात कुछ लीड मिली। इसके बाद सर्विलांस, SOG टीम और लोहिया नगर पुलिस ने मौके से तीन आरोपी जकी अहमद, मजहर और सरफराज को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस माल और तमंचा बरामद करने के लिए मजहर को अपने साथ मौके पर लेकर गई।
पुलिस की गिरफ्त से भागा मजहर तो दौड़ाकर मारी गोली
एसपी सिटी ने बताया कि जैसे ही टीम बजौट पुलिया पर पहुंची तो बदमाश मजहर ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में मजहर के पैर में गोली लगी है। इस मामले में असलम, गोलू और 3 अन्य बदमाश फरार चल रहे हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की 4 टीमें लगी हैं। पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि आज वो डकैती के माल का हिस्सा बांटने वाले थे। इसमें से जेवर को बेचना भी था, तभी पुलिस ने उन्हें अरेस्ट कर लिया।