लखनऊ में मुठभेड़: एक लाख का इनामी बदमाश गुरसेवक पुलिस मुठभेड़ में ढेर

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में रविवार की सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक लाख रुपये का इनामी बदमाश गुरसेवक मारा गया। यह मुठभेड़ आगरा एक्सप्रेस-वे के जीरो प्वाइंट पर हुई, जहां लखनऊ क्राइम ब्रांच की टीम और पारा थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की।

सूत्रों के अनुसार, गुरसेवक पर कई संगीन मामलों में आरोप थे और वह हाल ही में कैब चालक योगेश पाल की हत्या में भी शामिल था। इस वारदात के बाद से ही पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। उसके ऊपर उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था।

रविवार को पुलिस को उसकी मौजूदगी की सूचना मिली, जिसके बाद टीम ने इलाके में घेराबंदी की। खुद को घिरता देख गुरसेवक ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस के अनुसार, मुठभेड़ स्थल से एक पिस्टल, कारतूस और एक बाइक बरामद की गई है। पुलिस अब उसके साथियों की तलाश में जुटी है। लखनऊ पुलिस आयुक्त ने मुठभेड़ में शामिल टीम को सराहना दी है और कहा कि अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

यह मुठभेड़ राजधानी में बढ़ते अपराधों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।

TOP

You cannot copy content of this page