वाराणसी।चौबेपुर थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना का प्रारंभ तब हुआ जब पुलिस को सूचना मिली कि एक कुख्यात बदमाश इलाके में देखा गया है। चौबेपुर और सारनाथ पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रजवाड़ी हवाई पट्टी के पास बदमाश को घेरने की योजना बनाई। घिर जाने पर बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके जवाब में पुलिस ने भी कार्रवाई की और दोनों ओर से गोलीबारी हुई।
पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया। बाद में उसकी पहचान बहादुर पाल के रूप में की गई, जो कि एक नामी अपराधी है और उसके खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस द्वारा त्वरित और सावधानीपूर्वक की गई इस कार्रवाई में बदमाश को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई, जिससे क्षेत्र में सुरक्षा का माहौल बना है।
मुठभेड़ स्थल पर एडीसीपी वरुणा जोन और एसीपी सारनाथ अतुल अंजान त्रिपाठी भी उपस्थित रहे और पूरी घटना पर निगरानी रखी। दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने पुलिसकर्मियों की सराहना की और जनता को आश्वस्त किया कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। घायल बदमाश को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।