Vastu Tips: राहु के बुरे प्रभाव को खत्म करता है खाली गमला, जानिए घर की किस दिशा में रखना होता है सही

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार घर में खाली बर्तन या गमला रखना शुभ नहीं माना जाता लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर घर में खाली गमला सही दिशा में रखा जाए, तो आपके घर से कई परेशानियां दूर हो जाती हैं। दक्षिण दिशा में इसे रखने से राहु के बुरे प्रभाव से मुक्ति मिलती है। इसके अलावा घर में अगर किसी तरह दोष है तो उससे भी छुटकारा मिलता है। दक्षिण दिशा में खाली गमला रखने से यम का प्रभाव भी नहीं पड़ता है।

बुरी नजर से बचाता है खाली गमला

बुरी नजर को नकारात्मक ऊर्जा से जोड़कर देखा जाता है। माना जाता है कि अगर आपके घर में किसी की बुरी नजर का साया मंडरा रहा है, तो आपको दक्षिण दिशा में खाली गमला जरूर रख देना चाहिए। इससे बुरी नजर का असर कमजोर पड़ जाता है और आपके अधूरे काम भी बनने शुरू हो जाते हैं।

अकाल मृत्यु का खतरा टल जाता है

दक्षिण दिशा को यमराज की दिशा कहा जाता है, इसलिए दक्षिण दिशा की तरफ मुंह करके न ही भोजन किया जाता है और ना ही कोई शुभ कार्य किया जाता है, लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार दक्षिण दिशा में खाली गमला रखने से अकाल मृत्यु होने खतरा भी टल जाता है।

गृह क्लेश से मुक्ति के लिए कारगर

आपके घर में अगर आए दिन हमेशा लड़ाई होती रहती है, तो आपको घर की दक्षिण दिशा में गमला जरूर रखना चाहिए क्योंकि छोटी-छोटी बातों पर गृह क्लेश होने का मतलब यह होता है कि आप आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास है, इसलिए गमला रखने से घर से नकारात्मक ऊर्जा बाहर चली जाती है।

कर्ज मुक्ति होकर आर्थिक स्थिति होती है मजबूत

जब किसी व्यक्ति के जीवन में बुरी दशा चल रही होती है, तो उसके बने-बनाए काम बिगड़ने लग जाते हैं और कुछ ऐसी स्थितियां बनने लग जाती हैं, जिससे कि व्यक्ति कर्ज में डूबता चला जाता है, इसलिए अगर आपको इन समस्याओं को दूर करना है, तो आपको घर की दक्षिण दिशा में खाली गमला रखना चाहिए। इससे आपको कर्ज से मुक्ति है और आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो जाती है।

TOP

You cannot copy content of this page