रोजगार महाकुम्भ के माध्यम से सरकार 50 हजार युवाओं को उनकी योग्यता के अनुरूप उपलब्ध कराई जाएगी नौकरी
सेवायोजन विभाग द्वारा https://rojgaarsangam.up.gov.in पोर्टल विकसित किया गया है, जिसमें नियोजकों एवं नौकरी हेतु प्रयासरत युवाओं के लिए पंजीकरण किया जा सकता है
वाराणसी। निदेशक, सेवायोजन निदेशालय, उ०प्र० द्वारा बताया गया है कि सेवायोजन विभाग द्वारा 26 से 28 अगस्त तक लखनऊ के इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में रोजगार महाकुम्भ का आयोजन किया जा रहा है। रोजगार महाकुम्भ के माध्यम से सरकार 50 हजार युवाओं को उनकी योग्यता के अनुरूप नौकरी उपलब्ध करायेगी। सेवायोजन विभाग द्वारा (https://rojgaarsangam.up.gov.in) पोर्टल विकसित किया गया है। जिसमें नियोजकों एवं नौकरी हेतु प्रयासरत युवाओं के लिए पंजीकरण सुविधा उपलब्ध है। सेवायोजन विभाग द्वारा जापान, जर्मनी एवं संयुक्त अरब अमीरात जैसे देशों में हेल्थ, होम केयरगियर एवं कंस्ट्रक्शन वर्कर्स के प्लेसमेन्ट की रिक्तियां दी जा रही हैं। तीन दिन के रोजगार महाकुम्भ में विनिर्माण, एआई-सेवा क्षेत्र, उभरते उद्योगों को प्रशिक्षित युवा उपलब्ध होंगे।
उक्त संबंध में जिला रोजगार सहायता अधिकारी नीलेश कुमार स्वर्णकार ने बताया कि रोजगार महाकुम्भ में एआई प्रशिक्षण मंडल विशेष आकर्षण होगा। इसमें उद्योग जगत के अग्रणी विशेषज्ञों के सहयोग से डिजिटल कौशल और एआई-संचालित नौकरी की तैयारी पर ध्यान केन्द्रित किया जायेगा। प्रर्दशनी में सरकारी पहलुओं और भविष्य के कौशल रूझानों को प्रदर्शित किया जायेगा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ द्वारा युवा स्टाल के माध्यम से स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी दी जायेगी। रोजगार महाकुम्भ में सम्मिलित होने के लिए रोजगार संगम पोर्टल पर अभ्यर्थी अपना पंजीकरण कराते हुए प्रतिभागी कम्पनी में समस्त शैक्षिक योग्यताओं एवं अपने बायोडाटा के साथ इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ में आयोजित होने वाले रोजगार महाकुम्भ में प्रतिभाग कर सकते हैं। उपरोक्त मेला में शामिल होने हेतु अभ्यर्थियों को किसी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।