दीनदयाल नगर(चंदौली)काशीवार्ता। विद्युत वितरण खंड द्वितीय चंधासी के एसडीओ सुनील यादव के आदेश पर बकाया बिजली बिल की वसूली करने मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के भोगवारे गांव में गये संविदाकर्मियों को ग्रामीणों ने मारपीट कर घायल कर दिया। किसी प्रकार वहां से भागकर आये बिजली कर्मियों ने इसकी सूचना अधिकारियों को दी। जिसके बाद जेई मुकेश यादव ने कोतवाली में 5 लोगों के विरुद्ध लिखित तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने घायल विद्युतकर्मियों को इलाज के लिए भोगवारे स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा जहाँ से एक की हालत गंभीर होने पर उसे जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया है। दी गई तहरीर के मुताबिक विद्युत वितरण खंड द्वितीय चंधासी से संबंधित भोगवारे गांव के विद्युत उपभोक्ताओं के यहां बकाए बिल की वसूली व सूचना देने के लिए संविदाकर्मी अभिषेक मिश्रा,अनवर,सरफराज अली के साथ एक लाइन स्टाफ शुक्रवार अपराह्न लगभग 2 बजे गया हुआ था। गांव निवासी धर्मेंद्र दुबे के यहां बकाये बिल जमा करने के लिए जब विद्युतकर्मियों ने कहा तो वहाँ उनका पुत्र हर्ष दूबे पहुंच गया और भद्दी भद्दी गाली गलौज देने लगा। विरोध करने पर तैश में आ गया और आसपास से योगेश दूबे,जितेंद्र दूबे व रूपम दूबे को भी बुला लिया और सभी पांचों ने मिलकर लाठी डंडे से जान मारने की धमकी देते हुये विद्युतकर्मियों को मारना शुरू कर दिया। जिसमें सभी घायल हो गये। घायलों में अभिषेक मिश्रा को सिर, हाथ, पैर में गंभीर चोटें आई है। वहाँ से किसी प्रकार भागकर आये बिजली कर्मियों ने इसकी सूचना अधिकारियों को दी। जिसके बाद जेई मुकेश यादव ने कोतवाली में 5 लोगों के विरुद्ध लिखित तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने घायल विद्युतकर्मियों को इलाज के लिए भोगवारे स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा जहाँ से एक की हालत गंभीर होने पर उसे जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया है।इस बाबत कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। चोटिलों को इलाज के लिए भेज दिया गया है।