लिफ्ट में नहीं लगी थी इमरजेंसी रेस्क्यू डिवाइस

वाराणसी।मडुवाडीह के एम एस विराट विला में लिफ्ट का ब्रेक स्लिप होकर गिरने के मामले में सहायक निदेशक विद्युत सुरक्षा की टीम विद्युत सुरक्षा अधिकारी चंचल कुमार सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को अपार्टमेंट पहुंची और लिफ्ट के एएमसी स्टाफ शेषमणि सिंह व चंचल तिवारी के सामने जांच पड़ताल की।एएमसी स्टाफ द्वारा विद्युत सुरक्षा अधिकारी को बताया गया कि लिफ्ट में लगी कंट्रोल ड्राइव में आंतरिक दोष के कारण लिफ्ट गिर गई थी।वहीं जांच में पता चला कि लिफ्ट में आपातकालीन बचाव उपकरण लगा ही नहीं था। इस पर विद्युत सुरक्षा विभाग के सहायक निदेशक इंजीनियर जगजीवन कुमार द्वारा बिल्डर लोकेश गुप्ता को नोटिस जारी कर बचाव उपकरण ईआरडी तुरन्त लगवाने की हिदायत देते हुए एएमसी का विवरण संलग्न करने व विद्युत सुरक्षा विभाग से लिफ्ट के संचालन से अनुमति कब ली गई, के कागजात मांगे गए हैं।ज्ञात हो कि अपार्टमेंट में बीते रविवार दोपहर में लिफ्ट गिरने की घटना हुई थी।

TOP

You cannot copy content of this page