
वाराणसी(काशीवार्ता)।चोलापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम टिसौरा में बुद्धवार को हौसला बुलंद चोरो ने दिन दहाड़े दरवाजे का ताला तोड़ कर लाखों रुपये के सोने व चांदी के आभूषण समेत नगदी रुपयों पर हांथ साफ कर दिया । घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंचे एसीपी सारनाथ व चोलापुर पुलिस ।प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम टिसौरा निवासी ज्योतिषाचार्य ऋषिकेश पाठक की पत्नी वैदेही पाठक ने बताया की बुधवार सुबह को नए घर पर काम काज खतम कर बगल के ही पुराने घर चली आई । खाना खाने के बाद दोपहर लगभग 3 बजे नए घर में पहुंचने पर देखा तो घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था । घर के अन्दर सारा सामान बिखरा पड़ा देख कर होश उड़ गए । घर में रखा हमारी दोनों बहू के सोने चांदी के आभूषण लगभग कीमत 4 लाख रुपए समेत हजारो रुपये नगद पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया । घटना की सूचना चोलापुर पुलिस को दी गई, सूचना मिलते ही क्षेत्र में भ्रमण कर रहे एसीपी सारनाथ अतुल अंजान त्रिपाठी, व चोलापुर थाना प्रभारी ईश्वर दयाल दुबे मयफोर्स मौके पर पहुंच चोरी की हुई घटना की जानकारी करने में जुटे रहे ।इस बाबत बात करने पर थाना प्रभारी ने कहा कि जल्द से जल्दी इस चोरी का पर्दाफाश कर लेंगे।