दुर्गा पूजा एवं दशहरा के दृष्टिगत साफ सफाई एवं प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित हो – स्टाम्प मंत्री
मूर्ति विसर्जन के दृष्टिगत तत्काल तालाबों एवं कुंडों की पर्याप्त साफ सफाई, रास्तों का मरम्मत, तालाबों में पर्याप्त पानी का प्रबंध रहे – मा मंत्री
जनपद में आयोजित होने वाले भरत मिलाप सहित अन्य मेलों/ त्योहारों में भी सुरक्षा सहित सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित रहे – रवीन्द्र जायसवाल
वाराणसी। जनपद की विद्युत व्यवस्था को सुदृढ़ किए जाने को लेकर सरकार अत्यंत गंभीर है। विद्युत व्यवस्था को सुदृढ़ किए जाने हेतु भारत सरकार द्वारा 1300 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गई है। उक्त के सम्बंध में तथा दुर्गापूजा, दशहरा एवं मूर्ति विसर्जन आदि को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सर्किट हाउस में बैठक करते हुए मा मंत्री स्टाम्प एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क (स्वतंत्र प्रभार) रवीन्द्र जायसवाल ने कहा कि स्वीकृत धनराशि का सदुपयोग करते हुए वाराणसी की विद्युत व्यवस्था को बेहतर किया जाएगा l इस पर जल्द ही कार्य शुरू किया जाएगा। इससे जहां जहां बांस बल्ली के सहारे विद्युत आपूर्ति हो रही है, से मुक्त होकर समुचित विद्युत पोलो से आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। आवागमन में बाधक बने खंबे सड़कों से हटेंगे। पर्यटक स्थलों एवं घनी आबादी वाले क्षेत्रों मे विद्युत तार अंडर ग्राउंड किए जाएंगे। मा मंत्री ने कहा कि आमजन भी विद्युत आपूर्ति को बांस बल्ली से मुक्त करने हेतु स्वयं या क्षेत्रीय पार्षद/ जनप्रतिनिधि के माध्यम से विद्युत विभाग को सूचित कर सकता है। मा मंत्री ने प्रबंध निदेशक, पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम को ठोस कार्ययोजना बनाकर अविलंब कार्य शुरू कराने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान दशहरा, दुर्गापूजा, मूर्ति विसर्जन आदि के सम्बंध में निर्देशित करते हुए कहा कि त्योहारों के दौरान साफ सफाई का पर्याप्त प्रबंध रहे। मूर्ति विसर्जन स्थलों, तालाबों/ कुंडों की साफ सफाई तथा पानी का पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित किया जाय। टूटे फूटे रास्तों का तत्काल मरम्मत कर दिया जाय। प्रकाश की भी बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित रहे. भीड़ भाड़ के दृष्टिगत सुरक्षा एवं ट्रैफिक का समुचित प्रबंध रहे।
इस अवसर पर पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल, जिलाधिकारी एस राजलिंगम , प्रबंध निदेशक यूपीपीसीएल शंभु कुमार, उपाध्यक्ष वाराणसी विकास प्राधिकरण पुलकित गर्ग, मुख्य अभियंता विद्युत तथा पी डब्ल्यू डी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।