प्रकाश कुमार श्रीवास्तव लगातार दूसरी बार बने अध्यक्ष

वाराणसी (काशीवार्ता)। भारत विकास परिषद ‘वरुणा शाखा’ में सोमवार, 31 मार्च को नये दायित्वधारियों का चुनाव संपन्न हुआ। चुनाव प्रक्रिया प्रांतीय पर्यवेक्षक नामित पारिख के मार्गदर्शन में आयोजित की गई, जिसमें सदस्यों ने सर्वसम्मति से अपनी राय व्यक्त की। सभी सदस्यों ने ध्वनिमत से प्रकाश कुमार श्रीवास्तव (गणेश जी) पर विश्वास जताते हुए उन्हें लगातार दूसरी बार अध्यक्ष चुना। साथ ही नीतू सिंह को सचिव, जयपाल सिंह को कोषाध्यक्ष और निधि सिंह को महिला संयोजिका के रूप में दायित्व सौंपा गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय दायित्वधारी डॉ. शिप्राधर, संरक्षक रमेश लालवानी, डॉ. मनोज कुमार श्रीवास्तव, आलोक शिवाजी, डॉ. पंकज कुमार सिंह, रचना भनोट, राकेश भनोट, उमेश दुबे, डॉ. ए.के. त्रिपाठी सहित शाखा के अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे। सभी सदस्यों ने नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को आगामी सत्र के लिए बधाई दी।