अंतरराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप के लिए वाराणसी के आठ खिलाड़ी दिल्ली रवाना

वाराणसी जिले के लिए गर्व की बात है कि यहां के आठ प्रतिभाशाली कराटे खिलाड़ियों का चयन ओपन इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप के लिए हुआ है। यह प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता 28 दिसंबर 2025 को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित की जाएगी। चयनित खिलाड़ी उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए दिल्ली रवाना हो गए हैं।

यूएसकेएआई कराटे अकादमी की ओर से सिहान विकास सोनकर को उत्तर प्रदेश टीम का कोच और सेंसई विशेष पांडे को टीम मैनेजर नियुक्त किया गया है। दोनों ही अधिकारी खिलाड़ियों को तकनीकी मार्गदर्शन और व्यवस्थागत सहयोग प्रदान करेंगे।

प्रतियोगिता में वाराणसी से आराध्या सिंह, शिवांश सिंह, गौरव गौतम, गरिमा मिश्रा, पवन, आरुषि यादव, साहस और आयुष पटेल उत्तर प्रदेश की ओर से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

टीम के दिल्ली रवाना होने से पहले एक संक्षिप्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें इंडिया चेयरमैन शरद कुमार वर्मा, सी.एल. यादव, मोनिका कुमारी गौतम, विशाल पटेल, तरुण मिश्रा, आदित्य पटेल, विशाल सोनकर, शुभम गुप्ता सहित यूएसकेएआई के पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों को आशीर्वाद दिया और उनके शानदार प्रदर्शन व सफलता की कामना की।

TOP

You cannot copy content of this page