बलरामपुर: अवैध धर्मांतरण और मनी लॉन्ड्रिंग केस में छांगुर के 14 ठिकानों पर ईडी की बड़ी कार्रवाई

बलरामपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अवैध धर्मांतरण और मनी लॉन्ड्रिंग के गंभीर मामले में गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए जमालुद्दीन उर्फ छांगुर से जुड़े 14 ठिकानों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश के बलरामपुर और महाराष्ट्र के मुंबई में स्थित ठिकानों पर एक साथ की गई।

ईडी अधिकारियों के मुताबिक, बलरामपुर जिले के उतरौला, मधुपुर गांव और रेहरामाफी गांव में कुल 12 ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया गया। वहीं, मुंबई में शहज़ाद शेख से जुड़े दो स्थानों पर भी दबिश दी गई। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई अवैध रूप से धर्मांतरण कराने और विदेशों से आए भारी-भरकम फंड के इस्तेमाल को लेकर की गई है।

जांच एजेंसी को संदेह है कि छांगुर को विदेशों से लगभग 500 करोड़ रुपये की फंडिंग मिली है, जिसका इस्तेमाल अवैध गतिविधियों और धर्मांतरण के लिए किया गया। छांगुर और उसके सहयोगियों के बैंक खातों और संपत्तियों की जांच की जा रही है।

ईडी को जांच के दौरान यह भी पता चला कि मुंबई निवासी शहज़ाद शेख के खाते में एक करोड़ रुपये की संदिग्ध राशि जमा की गई थी, जिसे बाद में अन्य खातों में ट्रांसफर किया गया। अब इस धनराशि के स्रोत और इसके उपयोग की भी गहन जांच की जा रही है।

प्रवर्तन निदेशालय की यह कार्रवाई लगातार जारी है और इससे जुड़े और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।

TOP

You cannot copy content of this page