
कार्तिक मास में श्रद्धालुओं से गंगास्नान के साथ श्रमदान करने का आह्वान
अस्सी घाट पर गंगा सेवा समिति, नमामि गंगे, गंगा टास्क फोर्स ने चलाया जनजागरण अभियान
विश्व प्रसिद्ध काशी की गंगा आरती में सोमवार अस्सी घाट पर पतित पावनी भागीरथी की करुण पुकार को सुनने की मार्मिक अपील की गयी।गंगा सेवा समिति की ओर से आयोजित सांध्यकालीन गंगा आरती के दौरान नमामि गंगे गंगा विचार मंच महानगर इकाई, 39 गंगा टास्क फोर्स के संयुक्त तत्वावधान में निर्मल गंगा अविरल जल मुहिम के तहत जनजागरण अभियान चलाया गया।
गंगा टास्क फोर्स के सूबेदार जगदीश चंद व नमामि गंगे गंगा विचार मंच के जिला संयोजक शिवम अग्रहरि के नेतृत्व में गंगा आरती से पूर्व हजारों की संख्या में मौजूद श्रद्धालुओं से नमामि गंगे के सांस्कृतिक महायज्ञ में सहयोगात्मक भाव बनाएं रखने की अपील की गयी।
शिवम ने कहा कि पवित्र कार्तिक मास में गंगास्नान विशेष फलदायी हैं।परंतु स्नान के दौरान आमतौर पर कई महत्वपूर्ण सावधानियों को लोग भूल जाते हैं।जिसके कारण गंगा किनारे भारी मात्रा में गंदगी दिखाई पड़ती है। गंगास्नान के साथ यदि हम थोड़ा सा श्रमदान करें तो मां गंगा की पीड़ा को कुछ कम कर सकते हैं।गंगा के आंचल से निकाली गयी एक पॉलीथिन, कपड़ा या कोई भी अनावश्यक वस्तु हमे कई डुबकी के बराबर पुण्य अर्जित कराएगा।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से गंगा सेवा समिति के संयोजक श्रवण कुमार मिश्रा, पर्यावरण संरक्षण गतिविधि काशी प्रांत के सहसंयोजक डॉ मनोज मिश्रा, सूबेदार देवेंद्र बसनेट, शिवम अग्रहरि, रेनू जायसवाल, भीम सिंह आदि सहित अर्चक मौजूद थें।