शास्त्री घाट पर ई-रिक्शा चालकों का अनशन तीसरे दिन भी जारी, नए नियमों का पुरजोर विरोध

वाराणसी(काशीवार्ता)।वाराणसी में ई-रिक्शा चालकों का प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी रहा, जहां शास्त्री घाट पर ई-रिक्शा यूनियन के बैनर तले चालकों ने नए यातायात नियमों का कड़ा विरोध किया। प्रशासन द्वारा ई-रिक्शा चालकों को विभिन्न थाना क्षेत्रों में रूटों के हिसाब से बांटने और क्यूआर कोड लगाने का नियम लागू किया गया है। इसके तहत रामनगर, गोमती जोन और वरुणा जोन के ई-रिक्शे शहर में प्रवेश नहीं कर सकेंगे, जबकि चालकों को क्यूआर कोड से ट्रैक किया जाएगा।

ई-रिक्शा चालकों का मानना है कि यह नियम असंवैधानिक है और केवल उनकी आजीविका पर चोट करता है। सभा के दौरान चालकों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारे लगाए और नियमों का बहिष्कार करने का ऐलान किया। अपर पुलिस आयुक्त एस चिनप्पा द्वारा शांति की अपील के बाद चालकों ने अपनी बातों को सभा में रखा। यूनियन की ओर से अपर पुलिस आयुक्त को एक मांग पत्र भी सौंपा गया।

वहीं, अखिल भारतीय ई-रिक्शा चालक यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण काशी ने अनशन जारी रखते हुए कहा कि ये नियम केवल ई-रिक्शा चालकों पर ही थोपे जा रहे हैं, जो उनके खिलाफ अन्याय है। उन्होंने प्रशासन के इस कदम को गलत बताते हुए इसे वापस लेने की मांग की।

TOP

You cannot copy content of this page