पूर्वांचल डिस्काॅम में ई-ऑफिस प्रणाली को किया गया प्रारम्भ

डिजिटलाईजेसन की ओर बढ़ता पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड

पूर्वांचल डिस्काॅम में ई-ऑफिस प्रणाली को किया गया प्रारम्भ

प्रबन्ध निदेशक द्वारा ई ऑफिस प्रणाली द्वारा प्रथम फाईल की गई अनुमोदित

कार्यालयीय पत्रावलियों के त्वरित निस्तारण में होगी अहम भूमिका

   वाराणसी। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम में ई-ऑफिस प्रणाली को सफलतापूर्वक प्रारम्भ कर दिया गया है। प्रबन्ध निदेशक शंभू कुमार द्वारा शनिवार को ई-ऑफिस प्रणाली पर पहली फाईल का अनुमोदन दिया गया। इस अवसर पर निदेशकगण एवं डिस्काॅम के अन्य उच्चाधिकारी भी मौजूद रहे। 
 ई-ऑफिस प्रणाली को आर0डी0एस0एस0 योजना के अन्तर्गत विभागीय कार्यों में तेजी लाने व विभागीय पत्रावलियों को डिजिटल रूप देने के उद़देश्य से लागू किया गया है। इस प्रणाली के लागू होने से निगम की कार्य-प्रणाली में पारदर्शिता बढ़ने के साथ साथ पत्रावलियों के निस्तारण के कार्य की गति में भी तेजी आयेगी। ई-ऑफिस के माध्यम से अब फाइलों का आदान-प्रदान और अनुमोदन डिजिटल माध्यम से किया जाएगा जिससे कागजी कार्यों की आवश्यकता में कमी आयेगी एवं पर्यावरण के संरक्षण में योगदान मिलेगा।    प्रबन्ध निदेशक पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा इस प्रणाली को गो-लाइव करते हुए अवगत कराया गया कि ई-ऑफिस प्रणाली के माध्यम से विभागीय प्रशासनिक प्रक्रियाओं को ओर अधिक सुचारू और प्रभावी बनाया जायेगा। इससे न केवल निर्णय लेने की प्रक्रिया में तेजी आयेगी, बल्कि उपभोक्ताओं को बेहतर उपभोक्ता सेवायें प्रदान करने में भी सहायता मिलेगी।
TOP

You cannot copy content of this page