वाराणसी दौरे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में किया दर्शन-पूजन

वाराणसी(काशीवार्ता)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अपने एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे। मुख्यमंत्री ने अपने दौरे की शुरुआत संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में आयोजित संस्कृत छात्रवृत्ति योजना के शुभारंभ से की। इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों को संस्कृत भाषा में ही संबोधित करते हुए, संस्कृत के महत्व पर जोर दिया और छात्रों को प्रोत्साहित किया। इस योजना का उद्देश्य संस्कृत भाषा को बढ़ावा देना और विद्यार्थियों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है।

इसके पश्चात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने विधिवत रूप से पूजा-अर्चना की और काशीपुराधिपति का आशीर्वाद प्राप्त किया। मुख्यमंत्री ने बाबा विश्वनाथ की आराधना करते हुए प्रदेश की समृद्धि और विकास की कामना की।

मुख्यमंत्री के आगमन को ध्यान में रखते हुए वाराणसी प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए। मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी। स्थानीय प्रशासन ने सीएम के कार्यक्रम के दौरान पूरी तरह से अलर्ट रहते हुए सुरक्षा और यातायात व्यवस्था का सुचारु संचालन किया।

मुख्यमंत्री के इस दौरे को लेकर स्थानीय जनता और मंदिर प्रशासन में काफी उत्साह देखा गया।

TOP

You cannot copy content of this page