ओवरटेक में कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ी, कार में सवार बाल बाल बचे

लोहता: स्थानीय थाना क्षेत्र के रिंगरोड फेज 2 पर आज शनिवार को दोपहर में तेज रफ्तार कार ओवरटेक करने के चक्कर अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। हादसे के वक्त कार में सवार लोग बाल-बाल बच गए। बताया जाता है कि मारुति डिजायर कार UP 50 BA 6738 में सवार लोग हेरिटेज अस्पताल से दवा लेकर गांव उधरा थाना मेहनाजपुर जिला आजमगढ़ अपने घर जा रहे थे कि, रिंगरोड फेज 2 लोहरापुर गांव में ओवरटेक करते वक्त कार अनियंत्र हो गई। चालक मनोज यादव उम्र 33 वर्ष ने कार को काबू में करने की कोशिश भी की लेकिन डिवाइडर पर चढ़ गई। कार को बेकाबू देख वहां से गुजर रहे लोगों ने इधर-उधर भागकर जान बचाई।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से गाड़ी को डिवाइडर से हटाकर साइड किया। कार में सवार तीन लोग बाल बाल बच गए।

TOP

You cannot copy content of this page