सीनियर डी पी ओ अभिनव सिंह के आतिशी बल्लेबाजी से कार्मिक ने सिंगनल को हराकर अंतिम चार में जगह बनाई

वाराणसी 26 दिसम्बर,2025; मंडल रेल प्रबन्धक वाराणसी श्री आशीष जैन के निर्देशन में एवं मंडल क्रीडा अधिकारी श्री बालेन्द्र पॉल के नेतृत्व में पूर्वोत्तर रेलवे लहरतारा स्थित रेलवे स्टेडियम में चल रही अंतर विभागीय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का आज दिनांक 26 दिसम्बर 2025 को अंतिम क्वार्टर फाइनल मैच में कार्मिक और सिगनल विभाग के बीच खेला गया । सिगनल विभाग की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 19.1 ओवर में 116 रन बनाए । सिगनल विभाग की तरफ से गिरिजा कुमार ने 25 बाल पर तीन चौकों की मदद से 25 रन, अनुराग मिश्रा ने 9 बाल पर तीन चौके और एक छक्के की मदद से 20 रन और वरिष्ठ मंडल सिंगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर द्वतीय श्री यशवीर सिंह ने 31 बाल पर एक चौके की मदर से 20 रन बनाए । कार्मिक विभाग की तरफ से भृगेन्द्र ने 3.1 ओवर में 17 रन देकर तीन विकेट, सुनील ने चार ओवर में 13 रन देकर तीन विकेट,अनिल ने चार ओवर में 22 रन देकर दो विकेट लिए और अमित को एक विकेट प्राप्त हुआ । 117 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कार्मिक विभाग की टीम ने वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री अभिनव कुमार सिंह के विस्फोटक बल्लेबाजी 39 बाल पर पांच चौके और चार छक्कों की मदद से 63 रन की बदौलत 18.1 ओवर में 5 विकेट पर 118 रन बनाकर पांच विकेट से मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया । अभिनव सिंह के अतिरिक्त अनिल ने 1 एक चौके की मदर से 18 रन तथा प्रभाकर ने एक चौके के की मदद से 11 रन बनाए । सिगनल विभाग की तरफ से धमेन्द्र ने तीन ओवर में 16 रन देकर तीन विकेट लिए अनुराग और संदीप को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ ।63 रनों की शानदार इनिंग खेलने वाले वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री अभिनव सिंह को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार वरिष्ठ मंडल सिंगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर द्वतीय यशवीर सिंह के द्वारा दिया गया । प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल 28 तारीख को इंजीनियरिंग और वाणिज्य विभाग के बीच खेला जाएगा तथा दूसरा सेमीफाइनल 29 तारीख को कार्मिक और रेल सुरक्षा बल के बीच खेला जाएगा ।

अशोक कुमार
जनसम्पर्क अधिकारी,वाराणसी

TOP

You cannot copy content of this page