
पुलिस महानिरीक्षक, एन्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स, उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा 12 जून से 26 जून 2025 तक “नशा मुक्त भारत पखवाड़ा” के अंतर्गत अवैध मादक पदार्थों/नशीली दवाओं के दुरुपयोग एवं तस्करी के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी), नई दिल्ली के मार्गदर्शन में पूरे देश में संचालित हो रहा है, जिसका उद्देश्य 12 से 26 जून 2025 को “अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दिवस” के अवसर पर समाज को नशा मुक्त बनाने हेतु प्रेरित करना है। नागरिकों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराने और अवैध मादक पदार्थों के दुरुपयोग के खिलाफ “ई-प्रतिज्ञा” लेने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। सोशल मीडिया के माध्यम से भी व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक लोग इस अभियान से जुड़ सकें।
सभी नागरिकों, विशेषकर युवाओं, शिक्षण संस्थानों, सामाजिक संगठनों और मीडिया से अनुरोध है कि वे इस अभियान में सक्रिय सहयोग प्रदान करें और नशा मुक्त भारत के निर्माण में योगदान दें। आइए, हम सब मिलकर नशे के खिलाफ एकजुट हों और स्वस्थ समाज की नींव रखें।
नीचे दिए गए क्यूआर कोड को स्कैन कर ई प्रतिज्ञा ले सकते हैं