वाराणसी(काशीवार्ता)। उत्तर रेलवे (लखनऊ मंडल) के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) एसएम शर्मा शुक्रवार को वाराणसी कैंट स्टेशन का दौरा करेंगे। डीआरएम का यह निरीक्षण सुबह 9 बजे से शुरू होगा। इस दौरान वह स्टेशन पर चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का जायजा लेंगे और अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा करेंगे।
वाराणसी कैंट स्टेशन उत्तर रेलवे का एक प्रमुख केंद्र है, जहां पर निरंतर कई विकास कार्य और सुधार योजनाएँ चल रही हैं। डीआरएम के निरीक्षण के दौरान इन कार्यों की प्रगति का मूल्यांकन किया जाएगा ताकि स्टेशन की सुविधाओं को बेहतर बनाया जा सके।
डीआरएम एसएम शर्मा अधिकारियों के साथ आगामी महाकुंभ 2025 के मद्देनजर की जा रही तैयारियों की भी समीक्षा करेंगे। महाकुंभ के दौरान बड़ी संख्या में तीर्थयात्रियों की आवाजाही होती है, जिसके लिए रेलवे को विशेष तैयारी करनी होती है। इस मौके पर यात्री सुविधाओं, सुरक्षा उपायों और बुनियादी ढांचे के विस्तार पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
महाकुंभ के चलते वाराणसी कैंट स्टेशन पर अतिरिक्त सुविधाओं का विकास आवश्यक हो गया है, और डीआरएम के इस निरीक्षण का उद्देश्य इन्हीं तैयारियों की प्रगति की जांच करना है। डीआरएम स्टेशन पर यात्री सुविधाओं, सफाई व्यवस्था, टिकटिंग सिस्टम और यात्रियों की सुरक्षा के लिए किए जा रहे कार्यों का भी गहन निरीक्षण करेंगे।